A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मुसलमानों! तुम्हे औवैसी की जीत और बिहार की हार मुबारक हो- मुनव्वर राणा

मुसलमानों! तुम्हे औवैसी की जीत और बिहार की हार मुबारक हो- मुनव्वर राणा

Bihar Elections: बिहार चुनाव परिणाम को लेकर फेसबुक पर मुनव्वर राणा में शायराना अंदाज में अपनी बात करते हुए लिखा, "मैं तो शायर हूँ मेरी बात कहां मानोगे, तुमने झुठला दिए दुनिया में पयम्बर कितने।''

Muslims congratulations on Owaisi victory and Bihar defeat says Munawwar Rana । मुसलमानों! तुम्हे औव- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) मुसलमानों! तुम्हे औवैसी की जीत और बिहार की हार मुबारक हो- मुनव्वर राणा (Representational Image)

नई दिल्ली. बिहार चुनाव का परिणाम सबके सामने है। बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और जदयू का गठबंधन एकबार फिर विजयी बनकर उभरा है और सत्ता में काबिज होने जा रहा है। 15 साल से बिहार की सत्ता में काबिज नीतीश कुमार तमाम सत्ता विरोधी लहर के बावजदू एनडीए गठबंधन को बचाने में कामयाब रहे। महागठबंधन की हार से दुखी मशहूर शायर मुनव्वर राणा का दर्द फेसबुक पर शायरी के रूप में झलका है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, "मुसलमानों! तुम्हे औवैसी की जीत और बिहार की हार मुबारक हो।"

इसके बाद मुनव्वर राणा में शायराना अंदाज में अपनी बात करते हुए लिखा, "मैं तो शायर हूँ मेरी बात कहां मानोगे, तुमने झुठला दिए दुनिया में पयम्बर कितने।''

दरअसल बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की वापसी में कई फैक्टर्स ने काम किया। इसमें एक बड़ी वजह रही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM। बिहार के सीमांचल इलाके में जहां मुस्लिम वोटों की संख्या कई सीटों पर अकेले ही चुनाव का फैसला करती है, वहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM न सिर्फ 5 सीटों को जीतने में कामयाब रही बल्कि बहुत सारी सीटों पर उसने महागठबंधन के वोटों में सेंधमारी की, जिसका सीधा फायदा जदयू और भाजपा के उम्मीदवारों को मिला। इसी वजह से मुनव्वर राणा ने फेसबुक पर पोस्ट कर बिहार में ओवैसी को वोट देने वालों से नाराजगी जताई।

तारिक अनवर बोले- कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन ने महागठबंधन को हराया

बिहार चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद फीका रहा है। राज्य में राजद जैसी मजबूत पार्टी के साथ गठबंधन के बावजूद कांग्रेस जिन 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी, उनमें से महज 19 सीटें जीत पाई। महागठबंधन के सत्ता से बाहर रहने की ये सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है। अब खुद कांग्रेस पार्टी के नेता तारिक अनवर ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस को आत्म चिंतन जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा, "हमें सच को स्वीकार करना चाहिए। कांग्रेस के कमज़ोर प्रदर्शन के कारण महागठबंधन की सरकार से बिहार महरूम रह गया।कांग्रेस को इस  विषय पर आत्म चिंतन ज़रूर करना चाहिए कि उस से कहाँ चूक हुई ? MIM की बिहार में इंटरी शुभ संकेत नहीं है।"

Latest India News