A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की डिजिटल रामचरित मानस

नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की डिजिटल रामचरित मानस

नई दिल्ली: डिजिटलीकरण के दौर में अब रामचरित मानस भी डिजिटल हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रामचरित मानस के डिजीटल संस्करण को लॉन्च किया, जिसे आकाशवाणी ने तैयार किया है। गोस्वामी तुलसीदास की

नरेंद्र मोदी ने लॉन्च...- India TV Hindi नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की डिजिटल रामचरित मानस

नई दिल्ली: डिजिटलीकरण के दौर में अब रामचरित मानस भी डिजिटल हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रामचरित मानस के डिजीटल संस्करण को लॉन्च किया, जिसे आकाशवाणी ने तैयार किया है। गोस्वामी तुलसीदास की अद्भुत रचना रामचरित मानस को कई सालों के प्रयासों के बाद रिकॉर्ड किया गया है और ये हिंदुस्तान के हिंदी भाषी क्षेत्रों में तल्लीनता के साथ सुना जाता रहा है।  

किसने दी आवाज:

रामचरित मानस की खूबसूरत चौपाइयों को आवाज भोपाल के एक जाने माने संगीत घराने के गायकों ने दी है। आपको बता दें कि आकाशवाणी भोपाल ने साल 1980 में तत्कालीन केंद्र निदेशक समर बहादुर सिंह की देखरेख में पहली बार ‘रामचरितमानस’ को स्वरबद्ध किया था।

इस मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली, सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, प्रसार भारती के अध्यक्ष ए सूर्यप्रकाश, सूचना एवं प्रसारण सचिव बिमल जुलका एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Latest India News