A
Hindi News भारत राष्ट्रीय तस्वीरो में देखिए नासिक कुंभ मेले का शाही स्नान

तस्वीरो में देखिए नासिक कुंभ मेले का शाही स्नान

नासिक: नासिक में चल रहे कुंभ का पहला शाही स्नान आज है और दुनिया भार में फेमस सेल्फी को वहां बैन कर दिया गया है। नासिक नगर महापालिका ने जगह-जगह 'No Selfie Zone' (नो सेल्फी

PHOTOS: नासिक कुंभ मेले में...- India TV Hindi PHOTOS: नासिक कुंभ मेले में 'Selfie' पर लगा बैन

नासिक: नासिक में चल रहे कुंभ का पहला शाही स्नान आज है और दुनिया भार में फेमस सेल्फी को वहां बैन कर दिया गया है। नासिक नगर महापालिका ने जगह-जगह 'No Selfie Zone' (नो सेल्फी ज़ोन) के पोस्टर लगा दिए हैं। नासिक व त्र्यंबकेश्वर में 80 लाख से 1 करोड़ श्रद्धालु पहुंचेंगे। देर रात से पहुंचने लगे श्रद्धालु और 13 अखाड़ों के साधु संत आज डुबकी लगाएंगे। पहले स्नान की शुरुआत त्र्यंबकेश्वर में जूना अखाड़ा ने की। उसके बाद निर्वाणी अखाड़ा रामकुंड में उतरा। 13 सितंबर को दूसरा शाही स्नान है। वहीं तीसरा और अंतिम शाही स्नान 18 सितंबर को होगा।

पहले शाही स्नान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त भी किए गए है। 15 हजार पुलिस जवान तैनात रहेंगे। साथ ही एक हजार CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।

Latest India News