A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नवी मुंबई के एक स्कूल परिसर में विस्फोटक मिलने से मचा हड़कंप

नवी मुंबई के एक स्कूल परिसर में विस्फोटक मिलने से मचा हड़कंप

विस्फोटक आईईडी यानी इंप्रोवाइज इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज से जुड़ा था। अब सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है। लिहाज़ा विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस बेहद सतर्क है।

नवी मुंबई के एक स्कूल परिसर में विस्फोटक मिलने से मचा हड़कंप- India TV Hindi Image Source : INDIA TV नवी मुंबई के एक स्कूल परिसर में विस्फोटक मिलने से मचा हड़कंप

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के नवी मुंबई के कलम्बोली इलाके में विस्फोटक मिलने से सनसनी फैल गई है। दरअसल गर्मी छुट्टी के बाद सोमवार से ही महाराष्ट्र के सभी स्कूल खुले हैं और सुधागड स्कूल परिसर में संदिग्ध वस्तु देखा गया जिसके बाद मौके पर बॉम्ब स्क्वॉड टीम को बुलाया गया।

टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पचा चला कि थर्माकोल बॉक्स में सीमेंट की परत बनाते हुए उसमें एक बैटरी लगाकर एनलॉग क्लॉक से अटैच किया गया था। साथ ही उसमें एक टाइमर भी लगाया गया था लेकिन विस्फोट होता उससे पहले ही बम डिस्पोजल टीम ने उसे डिस्पोज कर दिया। 

विस्फोटक आईईडी यानी इंप्रोवाइज इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज से जुड़ा था। अब सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है। लिहाज़ा विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस बेहद सतर्क है।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह विस्फोटक वहां पहुंचा कैसे? बता दें कि महाराष्ट्र में ज्यादातर स्कूल सोमवार को ही खुले हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस बम का टारगेट स्कूली बच्चे तो नहीं थे।

Latest India News