A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ट्रंप की मुम्बई में बास्केटबाल प्रतियोगिता देखने की इच्छा से रोमांचक हुआ भारत में NBA का पदार्पण

ट्रंप की मुम्बई में बास्केटबाल प्रतियोगिता देखने की इच्छा से रोमांचक हुआ भारत में NBA का पदार्पण

ट्ंप ने बास्केटबाल लीग में अपनी दिलचस्पी जतायी जिसका मुंबई में चार और पांच अक्टूबर को सत्र पूर्व आयोजन होगा। इस दौरान पहला मुकाबला सक्रामेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स के बीच खेला जाएगा।

Howdy Modi- India TV Hindi Image Source : PTI अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ पीएम नरेंद्र मोदी

मुंबई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुम्बई में होने वाली एनबीए बास्केटबाल को देखने के लिए भारत आने की रविवार को इच्छा व्यक्त की जिसके बाद आयोजकों ने अगले महीने होने वाली इस प्रतियोगिता के दौरान स्टेडियम के खचाखच भरने की उम्मीद जतायी है।

ट्रंप ने ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में करीब 50 हजार भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा, ‘‘प्रधानमंत्री, क्या मुझे निमंत्रण है?’’ ट्रंप ने बास्केटबाल लीग में अपनी दिलचस्पी जतायी जिसका मुंबई में चार और पांच अक्टूबर को सत्र पूर्व आयोजन होगा। इस दौरान पहला मुकाबला सक्रामेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स के बीच खेला जाएगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘‘आने वाले सप्ताह मुम्बई में एनबीए बास्केटबाल प्रतियोगिता होने वाली है। यह भारत में ऐसा पहला एनबीए बास्केटबाल गेम होगा। ’’ उन्होंने मोदी से पूछा, ‘‘ क्या मैं इसमें निमंत्रित हूं।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘ मैं आ सकता हूं। सतर्क रहें (ध्यान दें), मैं आ सकता हूं ।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके बाद अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति को सपरिवार भारत आने का न्यौता दिया। एनबीए के वैश्विक व्यापार संचालन के उपाध्यक्ष डिएने गौउटा ने सोमवार को पीटीआई से कहा, ‘‘ हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा प्रशंसकों तक पहुंचने की है। इस अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें 28 और 29 सितंबर को गेटवे ऑफ इंडिया पर होना वाला कार्यक्रम भी शामिल है।’’ 

Latest India News