A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पश्चिम बंगाल: उद्घाटन से पहले ही ढह गया नवनिर्मित शवदाह गृह

पश्चिम बंगाल: उद्घाटन से पहले ही ढह गया नवनिर्मित शवदाह गृह

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रविवार को उद्घाटन से पहले ही एक नवनिर्मित शवदाह गृह ढह गया। संकरेल इलाके में स्थित शवदाह गृह 13 लाख रुपये की लागत से बना था, जिसमें आधुनिक सुविधाएं दी गई थीं।

<p>पश्चिम बंगाल:...- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE पश्चिम बंगाल: उद्घाटन से पहले ही ढह गया नवनिर्मित शवदाह गृह

हावड़ा: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रविवार को उद्घाटन से पहले ही एक नवनिर्मित शवदाह गृह ढह गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिले के एक अधिकारी ने कहा कि संकरेल इलाके में स्थित शवदाह गृह 13 लाख रुपये की लागत से बना था, जिसमें आधुनिक सुविधाएं दी गई थीं।

उन्होंने कहा कि एक पिलर अचानक ढह गया और पूरा ढांचा हुगली नदी में जा गिरा। अधिकारी ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, भाजपा के स्थानीय नेता ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निर्माण में घटिया दर्जे की निर्माण सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया है।

हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को खारिज किया है। जिलाधिकारी मुक्ता आचार्य ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।

 

Latest India News