A
Hindi News भारत राष्ट्रीय उत्तराखंड: सिर्फ 19 साल के आदेश तनेजा ने लिख डाला रिसर्च पेपर !

उत्तराखंड: सिर्फ 19 साल के आदेश तनेजा ने लिख डाला रिसर्च पेपर !

ऊधम सिंह नगर: उसकी उम्र सिर्फ 19 साल है, लेकिन उसने अपनी इस छोटी सी उम्र में अपनी प्रतिभा का जो नायाब नमूना पेश किया है ,उससे सब हैरत में है । वैसे तो उत्तराखंड में प्रतिभाओ की कमी

उत्तराखंड:19 साल के...- India TV Hindi उत्तराखंड:19 साल के आदेश तनेजा ने लिख डाला रिसर्च पेपर !

ऊधम सिंह नगर: उसकी उम्र सिर्फ 19 साल है, लेकिन उसने अपनी इस छोटी सी उम्र में अपनी प्रतिभा का जो नायाब नमूना पेश किया है ,उससे सब हैरत में है । वैसे तो उत्तराखंड में प्रतिभाओ की कमी नहीं है, रोज़ ही युवा देश और दुनिया में अपना-अपना नाम रोशन कर रहे हैं। इन सबसे अलग 19 साल के आदेश तनेजा नाम के एक छात्र ने भूगोल का रिसर्च पेपर (शोध पत्र) लिख कर राज्य ही नहीं बल्कि देश में अपना नाम रोशन कर दिया है। 

आदेश तनेजा ऊधम सिंह नगर ज़िले के किच्छा जैसे छोटे कस्बे के सूरजमल अग्रवाल डिग्री कालेज में बी. कॉम ऑनर्स का छात्र है। ताज्जुब की बात तो कि उसने इंटरमीडिएट की पढ़ाई साईंस साइड से की थी। लेकिन जब उसने ग्रेजुएशन में दाखिला लिया तो अपना सब्जेक्ट बदल कर कॉमर्स ले लिया। बचपन से ही कुछ अनोखा करने के ज़ज़्बे ने उसे हमेशा नई राह दिखाई है। हालांकि आदेश ने मेडिकल में दाखिले के लिए AIPMT की इंट्रेंस परीक्षा बिना कोचिंग के पास कर ली थी, किन्तु उसने कुछ अलग करने की ठान ली थी। 

अगली स्लाइड में देखें कैसे लिखा रिसर्च पेपर-


कैसे लिखा रिसर्च पेपर:

आदेश तनेजा को उत्तराखंड में हो रहे राष्ट्रीय शोध सेमीनार होने का पता चला। जिसकी जानकारी के लिए उसने अपने प्रोफेसर डॉ भास्कर सिंह बिष्ट से संपर्क किया। यह सेमीनार 10 नवम्बर 2014 को रुद्रपुर डिग्री कालेज में UTTARAKHAND :         ''TREASURES AND TEARS'' विषय पर होना था। जिसमे डॉक्टर्स, रिसर्च स्कॉलर, पी एच डी किये हुए प्रोफ़ेसर और अन्य विद्वानो ने हिस्सेदारी करनी थी। लेकिन आदेश तनेजा अपने प्रोफ़ेसर से जिद करने लगा कि वो इस सेमीनार को सिर्फ सुनेगा नहीं बल्कि इसमें हिस्सेदारी भी करेगा। किसी तरह डॉ बिष्ट ने इस छात्र को अपने अधीन प्रवेश दिलवा दिया। उनके मार्गदर्शन में आदेश की मेहनत और प्रतिभा ने कामयाबी का रंग दिखा दिया। 

अगले स्लाइ़ में देखें कैसे हुआ आदेश का सपना पूरा:

Latest India News