A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पुराने नोट जमा करने की समय सीमा बढ़ाने की योजना नहीं: मेघवाल

पुराने नोट जमा करने की समय सीमा बढ़ाने की योजना नहीं: मेघवाल

नई दिल्ली: गत 8 नवम्बर को अमान्य घोषित 500 और 1000 रुपये के नोट बैंकों में जमा करने की समय सीमा 30 दिसंबर से आगे बढ़ाने पर सरकार विचार नहीं कर रही है। सरकार ने

notes- India TV Hindi notes

नई दिल्ली: गत 8 नवम्बर को अमान्य घोषित 500 और 1000 रुपये के नोट बैंकों में जमा करने की समय सीमा 30 दिसंबर से आगे बढ़ाने पर सरकार विचार नहीं कर रही है। सरकार ने संसद को यह जानकारी मंगलवार को दी।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा, "समय सीमा 30 दिसंबर, 2016 से आगे बढ़ाने के लिए वर्तमान में सरकार के पास इस तरह का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।"

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक और बैंकों के पास पर्याप्त नकदी उपलब्ध हैं। मंत्री ने कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक और बैंकों के पास पर्याप्त नकदी उपलब्ध हैं। जहां तक 100 रुपये के नोटों का सवाल है तो उनके चलन पहले ही बढ़ा दिए गए हैं।"

मेघवाल ने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बैंकों को 100 रुपये या उससे कम मूल्य के नोटों की आपूर्ति करने की सलाह दी गई है।

Latest India News