A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नोएडा के एटीएम हुए 'ठनठन गोपाल'

नोएडा के एटीएम हुए 'ठनठन गोपाल'

नोएडा: नोटबंदी के 26 दिन बाद शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एटीएम सुनसान पड़े हुए हैं। एटीएम के बाहर पैसा निकालने वालों की कतार नहीं है, क्योंकि हर एटीएम के बाहर

ATM- India TV Hindi ATM

नोएडा: नोटबंदी के 26 दिन बाद शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एटीएम सुनसान पड़े हुए हैं। एटीएम के बाहर पैसा निकालने वालों की कतार नहीं है, क्योंकि हर एटीएम के बाहर 'नकदी उपलब्ध नहीं है' के बोर्ड लगे हैं। आईएएनएस के संवाददाता ने पूर्वाह्न् 11.30 बजे नोएडा सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन के पास पांच एटीएम की पड़ताल की और पाया कि किसी भी एटीएम में नकदी नहीं है।

पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के बाहर तैनात गार्ड ने आईएएनएस को बताया, "मशीन में नकदी नहीं है। एटीएम में नोटबंदी के फैसले के बाद से ही नकदी नहीं है।"

कोटक बैंक के एटीएम में भी समान हालात थे। 

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और इंडसइंड बैंक के एटीएम के भी शट्टर नीचे हैं।

गौरतलब है कि आठ नवंबर को नोटबंदी के फैसले से लेकर अब तक लोगों को बैंकों, डाक कार्यालयों और एटीएम से नकदी निकालने के लिए कतारों में खड़ा रहना पड़ रहा है। पिछले तीन से अधिक सप्ताह से नकदी का प्रवाह कम हो गया है।

Latest India News