A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ओडिशा में कोरोना वायरस के 15,392 नए केस, कुल 79 मरीजों की मौत

ओडिशा में कोरोना वायरस के 15,392 नए केस, कुल 79 मरीजों की मौत

ओडिशा में बृहस्पतिवार को 494 लोगों के नमूनों की जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई और दो मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 15,000 से अधिक हो गई है।

ओडिशा में कोरोना वायरस के 15,392 नए केस, कुल 79 मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : FILE IMAGE ओडिशा में कोरोना वायरस के 15,392 नए केस, कुल 79 मरीजों की मौत

भुवनेश्वर: ओडिशा में बृहस्पतिवार को 494 लोगों के नमूनों की जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई और दो मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 15,000 से अधिक हो गई है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महामारी से राज्य में अब तक 79 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

उन्होंने कहा कि 23 जिलों से संक्रमण के नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 15,392 हो गई। अधिकारी ने कहा कि 494 मामलों में से 322 मामले पृथक-वास केंद्रों से आए और 172 लोग संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बीमार हुए। 

राज्य के सर्वाधिक प्रभावित जिले गंजाम से 246 मामले सामने आए जिसके बाद जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,867 हो गई है। इसके अलावा खुर्दा से 64, कटक से 38 और बालासोर से 21 मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक वक्तव्य के अनुसार गंजम जिले में कोविड-19 से दो मरीजों की मौत हो गई। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित 24 लोगों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई। राज्य में अभी कोविड-19 के 4,813 मरीजों का इलाज चल रहा है और 10,476 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि अभी तक कुल 3,61,920 नमूनों की कोविड-19 की जांच हो चुकी है।

Latest India News