A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ओडिशा में कोरोना वायरस के 3219 नए केस, 11 मरीजों की मौत

ओडिशा में कोरोना वायरस के 3219 नए केस, 11 मरीजों की मौत

ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,219 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,09,780 हो गई।

ओडिशा में कोरोना वायरस के 3219 नए केस, 11 मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI ओडिशा में कोरोना वायरस के 3219 नए केस, 11 मरीजों की मौत

भुवनेश्वर: ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,219 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,09,780 हो गई। इसके अलावा 11 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 514 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतर नए मामले खुर्दा से सामने आए हैं, जहां 731 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद कटक से 400, पुरी से 217 और बालेश्वर से 194 नए मामले सामने आए हैं। 

अधिकारी ने बताया कि नौ जिलों से 100 से अधिक मामले सामने आए हैं। अधिकारी ने कहा कि गंजाम में तीन, खुर्द में दो, बालेश्वर, भद्रक, जगतसिंहपुर, पुरी, रायगढ़ा और संबलपुर जिलों में एक-एक रोगी की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल संक्रमण के 28,443 मरीज उपचाराधीन हैं। 80,770 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

वहीं, अगर पूरे देश का बात करें तो  पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 78357 नए मामले सामने आए हैं और इन नए मामलों के साथ अब देश में कोरोना वायरस के मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 37,69,523 हो गया है। रोजाना आने वाले मामलों में अब भारत ने ब्राजील और अमेरिका पीछे कर दिया है।

देश में कोरोना वायरस का सिर्फ संक्रमण ही तेजी से नहीं बढ़ रहा, बल्कि इसकी वजह से लोगों की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 1045 लोगों की जान चली गई है। अबतक यह वायरस देश में कुल 66333 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। हालांकि भारत में कोरोना वायरस की मृत्यु दर घटकर 1.75 प्रतिशत तक आ गई है।

हालांकि कोरोना वायरस से कुछ राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस 62026 लोग ठीक हुए हैं। देशभर में अबतक 2901908 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, फिलहाल देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की बात करें तो लगभग 8.01 लाख एक्टिव मामले हैं। कोरोना वायरस के रिकवरी रेट की बात करें तो देश में 76.98 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं।

कोरोना के मामलों की पहचान के लिए देश में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार अबतक देश में कुल 4.43 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। सोमवार को देशभर में 1012367 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।

Latest India News