A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ओडिशा में Coronavirus संक्रमण के मामले 10,000 के पार, कुल मृतकों की संख्या 42

ओडिशा में Coronavirus संक्रमण के मामले 10,000 के पार, कुल मृतकों की संख्या 42

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 571 नए मामले सामने आने के बाद आज कुल संक्रमितों की संख्या 10,000 के पार पहुंच गई। वहीं, इस महामारी से चार और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 42 हो गई।

Odisha’s COVID-19 tally crosses 10,000-mark- India TV Hindi Image Source : PTI Odisha’s COVID-19 tally crosses 10,000-mark

भुवनेश्वर: ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 571 नए मामले सामने आने के बाद आज कुल संक्रमितों की संख्या 10,000 के पार पहुंच गई। वहीं, इस महामारी से चार और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 42 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10,097 है। राज्य में नए मामले 21 जिलों से सामने आए हैं और गंजाम में तीन तथा कटक में एक व्यक्ति की मौत हुई।

गंजाम में 70 और 60 वर्षीय जिन दो लोगों की मौत हुई है वे मधुमेह से भी पीड़ित थे। 53 वर्षीय एक और व्यक्ति की जिले में मौत हुई है। कोविड-19 से संक्रमित दो और लोगों की मौत हुई लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उनकी मौत के पीछे कैंसर को वजह बताया है। इसके साथ ही राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या 12 हो गई है जो कोरोना वायरस से संक्रमित थे लेकिन उनकी मौत किसी अन्य वजह से हुई।

अधिकारी ने बताया कि गंजाम जिले में अब तक इस खतरनाक वायरस से सर्वाधिक 24 लोगों की मौत हुई है। वहीं खुर्दा में सात, कटक में पांच, अंगुल, बारगढ़, गजपति, जाजपुर, पुरी और सुंदरगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। राज्य में 571 नए मामलों में से 403 विभिन्न पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं और 168 स्थानीय संक्रमितों के संपर्क में आए।

उन्होंने बताया कि इन लोगों के संपर्क की जानकारी लेने समेत अन्य प्रक्रिया शुरू की गई है गंजाम में सबसे ज्यादा 273 नए मामले सामने आए। इसके बाद 56 गजपति में, सुंदरगढ़ में 51, खुर्दा में 37, कटक में 29, बालासोर में 28, जगतसिंहपुर में 17, जाजपुर में 16, मयूरभंज में 14 और रायगढ़ से 10 मामले सामने आए।

राज्य में 3,557 मरीजों का इलाज चल रहा है और 6,486 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। भुवनेश्वर, कटक और गंजाम में मंगलवार से सेरोलॉजी सर्वेक्षण शुरू हो रहा है। 

Latest India News