A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने छत्रसाल स्टेडियम हत्या मामले में मांगी जमानत

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने छत्रसाल स्टेडियम हत्या मामले में मांगी जमानत

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम हत्या मामले में मुख्य आरोपी ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने जमानत मांगी है।

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने छत्रसाल स्टेडियम हत्या मामले में मांगी जमानत- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE PHOTO ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने छत्रसाल स्टेडियम हत्या मामले में मांगी जमानत

नई दिल्ली। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम हत्या मामले में मुख्य आरोपी ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने जमानत मांगी है। यह मामला पूर्व जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ की कथित हत्या से जुड़ा है। सुशील कुमार और अनिरुद्ध दहिया ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर कथित संपत्ति विवाद में चार और पांच मई की दरम्यानी रात को धनखड़ और उसके दोस्तों की कथित तौर पर पिटाई की थी, बाद में सागर की मौत हो गई थी।

Latest India News