A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सोशल मीडिया में Coronavirus की अफवाह फैलाने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार

सोशल मीडिया में Coronavirus की अफवाह फैलाने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस ने जिले के गोटेगांव कस्बे के 38 वर्षीय एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। नरसिंहपुर के जिला पुलिस अधीक्षक :एसपी: गुरुकरण सिंह ने गुरुवार को बताया कि सोशल मीडिया में कोरोना वायरस के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में कमलेश साहू को गिरफ्तार किया गया है। 

सोशल मीडिया में Coronavirus की अफवाह फैलाने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार- India TV Hindi Image Source : सोशल मीडिया में Coronavirus की अफवाह फैलाने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार

नरसिंहपुर: पुलिस ने जिले के गोटेगांव कस्बे के 38 वर्षीय एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। नरसिंहपुर के जिला पुलिस अधीक्षक :एसपी: गुरुकरण सिंह ने गुरुवार को बताया कि सोशल मीडिया में कोरोना वायरस के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में कमलेश साहू को गिरफ्तार किया गया है।

सिंह ने बताया कि आरोपी को शांति भंग करने के लिए कानूनी प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि साहू में सोशल मीडिया में पोस्ट किया कि गोटेगांव में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति पाया गया है। इससे कस्बे में भगदड़ मच गई। जब चिकित्सा अधिकारियों से पूछताछ की गई तो यह बात अफवाह निकली। 

Latest India News