A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली जल बोर्ड के लिए जमीन से 30 फीट नीचे काम कर रहे एक मजदूर की मौत, 2 लापता

दिल्ली जल बोर्ड के लिए जमीन से 30 फीट नीचे काम कर रहे एक मजदूर की मौत, 2 लापता

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में जमीन से 30 फीट नीचे दिल्ली जल बोर्ड के लिए काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि दो मजदूर लापता हो गए हैं।

djb- India TV Hindi Image Source : ANI One laborer dead and 2 others went missing while working 30 feet below ground level for Delhi Jal Board work in Khyala area of west Delhi. 

नई दिल्ली। राजधानी नई दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में जमीन से 30 फीट नीचे दिल्ली जल बोर्ड के लिए काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि दो मजदूर लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मौके पर बचाव कार्य जारी है।

जिस मजदूर की मौत हुई है उसका पहचान बुलंदशहर निवासी शाहरुख (25) के रूप में हुई है। उसे डीडीयू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अन्य दो मजदूरों के नाम अंकित और देविंदर शर्मा है। अंकित (19) हरदोई का रहने वाला है, जबकि देविंदर (25) एटा से ताल्लुक रहता है।

Latest India News