A
Hindi News भारत राष्ट्रीय AIIMS में 25 जून से शुरू होगी ओपीडी सर्विस, इन मरीजों को मिलेगी राहत

AIIMS में 25 जून से शुरू होगी ओपीडी सर्विस, इन मरीजों को मिलेगी राहत

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पिछले कई दिनों से बंद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओपीडी सेवा आगामी 25 जून (गुरुवार) से शुरू की जा रही है।

AIIMS में 25 जून से शुरू होगी ओपीडी सर्विस, इन मरीजों को मिलेगी राहत- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO, PTI AIIMS में 25 जून से शुरू होगी ओपीडी सर्विस, इन मरीजों को मिलेगी राहत

नयी दिल्ली। नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पिछले कई दिनों से बंद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओपीडी सर्विस 25 जून से शुरू हो रही है। जानकारी के मुताबिक, AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने चरणबद्ध तरीके से ओपीडी सेवा शुरू करने की इजाजत दे दी है। पहले फेज में पुराने मरीजों को राहत मिलेगी और वह इस सेवा का लाभ उठा पायेंगे। इसके अलावा जो विभाग ओपीडी में नए मरीजों को देखना चाहते हैं, वह सीमित संख्या में नये मरीजों को देख सकेंगे। इस चरण में शाम के स्पेशल क्लीनिक के लिए डॉक्टर से एपाइंटमेंट नहीं मिलेगा। (इनपुट-एजेंसी)

Latest India News