A
Hindi News भारत राष्ट्रीय वैक्सीन ना लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों की सैलरी रोकने का आदेश, अमृतसर जिला प्रशासन ने लिया फैसला

वैक्सीन ना लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों की सैलरी रोकने का आदेश, अमृतसर जिला प्रशासन ने लिया फैसला

कोरोना वैक्सीन ना लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी।अमृतसर जिला प्रशासन ने कोविड डोज न लेने वाले सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह रोकने के लिए आदेश जारी किए हैं।

वैक्सीन ना लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों की सैलरी रोकने का आदेश, अमृतसर जिला प्रशासन ने लिया फैसला- India TV Hindi Image Source : PIXABAY वैक्सीन ना लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों की सैलरी रोकने का आदेश, अमृतसर जिला प्रशासन ने लिया फैसला

अमृतसर (पंजाब): कोरोना वैक्सीन ना लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी। दरअसल, अमृतसर जिला प्रशासन ने कोविड डोज न लेने वाले सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह रोकने के लिए आदेश जारी किए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो सरकारी कर्मचारी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएगा, उसकी आमदन को रोक लिया जाएगा। 

Image Source : INDIA TVवैक्सीन ना लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों की सैलरी रोकने का आदेश, अमृतसर जिला प्रशासन ने लिया फैसला

गौरतलब है कि, अमृतसर जिला प्रशासन की तरफ से जिला खजाना दफ्तर के द्वारा सभी सरकारी विभागों के मुखियों के पास से उन कर्मचारियों का डाटा मंगवाया जा रहा जिन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवा लीह और जिन्होंने नहीं लगवाई है। जिन सरकारी कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवा ली है, उनको सर्टिफिकेट दिखाना होगा। डीसी ने कहा कि एक बार फिर से कुछ देशों में और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसके साथ अलर्ट रहने की जरूरत है और सबी नागरिकों का टीकाकरण किया जाना जरूरी है। 

Latest India News