A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्तान ने इस साल किया 2050 बार सीजफायर उल्लंघन, 21 नागरिकों की हुई मौत: विदेश मंत्रालय

पाकिस्तान ने इस साल किया 2050 बार सीजफायर उल्लंघन, 21 नागरिकों की हुई मौत: विदेश मंत्रालय

रवीश कुमार ने रविवार को कहा कि इस साल पाकिस्तान ने 2050 से अधिक बार सीजफायर उल्लंघन किया और इसमें 21 नागरिकों की मौत हो गई।

<p>Over 2,050 ceasefire violations by Pak this year killed...- India TV Hindi Over 2,050 ceasefire violations by Pak this year killed 21 Indians: MEA

नई दिल्ली: भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान द्वारा लगातार सीजफायर के उल्लंघन पर चिंता व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने रविवार को कहा कि इस साल पाकिस्तान ने 2050 से अधिक बार सीजफायर उल्लंघन किया और इसमें 21 नागरिकों की मौत हो गई। उल्लंघन की इन घटनाओं में सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ भी शामिल है।

रवीश कुमार ने कहा कि हमने पाकिस्तान से कई बार अनुरोध किया कि वे 2003 के सीजफायर समझौते का उल्लंघन न करें और अपने सैनिक को सीमा पर शांति और संयम बरतने का आदेश दे। इसके बावजूद सीमा पार से इन घटनाओं को दोहराया गया और इसका भारतीय जवानों ने कड़ा जवाब दिया।

 

Latest India News