A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोरोना टीका: सोमवार को दी गयीं 31 लाख से अधिक खुराकें; कुल संख्या 23.5 करोड़ के पार

कोरोना टीका: सोमवार को दी गयीं 31 लाख से अधिक खुराकें; कुल संख्या 23.5 करोड़ के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को कोरोना वायरस टीके की 31 लाख से अधिक खुराकें लगायी गयीं। इसके साथ ही देश में कोविड टीके की लगायी गयी खुराकों की कुल संख्या 23.59 करोड़ को पार कर गयी।

Over 31 lakh vaccinee doses administered on Monday; total crosses 23.5 crore- India TV Hindi Image Source : PTI केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को कोरोना वायरस टीके की 31 लाख से अधिक खुराकें लगायी गयीं।

नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को कोरोना वायरस टीके की 31 लाख से अधिक खुराकें लगायी गयीं। इसके साथ ही देश में कोविड टीके की लगायी गयी खुराकों की कुल संख्या 23.59 करोड़ को पार कर गयी। मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को 18-44 साल के आयु वर्ग के 16,07,531 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गयी जबकि इसी आयु वर्ग के 68,661 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी।

मंत्रालय ने कहा कि एक मई को टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इस आयु वर्ग के 3,02,45,100 लोगों को पहली खुराक और 2,37,107 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है। मंत्रालय ने कहा कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने 18-44 साल के आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोविड टीके की पहली खुराक दी है।

मंत्रालय के अनुसार शाम सात बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोविड टीकों की कुल 23.59 करोड़ (23,59,39,165) खुराकें लगायी जा चुकी हैं। इनमें 99,81,949 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है और 68,76,906 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक ली है। 

मंत्रालय के अनुसार अग्रिम पंक्ति के 1,62,99,343 कर्मियों को पहली खुराक दी गयी है जबकि 86,96,391 ऐसे कर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी है। उसने बताया कि टीकाकरण अभियान के 143 दिन कुल 31,04,989 खुराकें दी गयीं। दिन भर की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक तैयार की जाएगी।

ये भी पढ़ें

Latest India News