A
Hindi News भारत राष्ट्रीय लंबे विवाद के बाद आज रात होगी पाकिस्तानी उच्चायुक्त सोहेल महमूद की भारत वापसी?

लंबे विवाद के बाद आज रात होगी पाकिस्तानी उच्चायुक्त सोहेल महमूद की भारत वापसी?

नई दिल्ली में पाकिस्तानी राजनयिक कर्मचारियों को सताए जाने की कथित घटनाओं के बाद महमूद को परामर्श के लिए इस्लामाबाद बुला लिया गया था...

Sohail Mahmood- India TV Hindi Sohail Mahmood

नई दिल्ली: राजनयिकों को सताए जाने के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े विवाद को लेकर स्वदेश वापस बुलाए गए पाकिस्तानी उच्चायुक्त सोहेल महमूद आज रात इस्लामाबाद से लौटेंगे। पाकिस्तानी सरकारी सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक भारत में नियुक्त पाक उच्चायुक्त महमूद नई दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस मनाने के लिए एक रात्रिभोज सहित सिलसिलेवार कार्यक्रमों की कल मेजबानी करेंगे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त सुबह में ध्वजारोहण भी करेंगे और एक भाषण देंगे।

नई दिल्ली में पाकिस्तानी राजनयिक कर्मचारियों को सताए जाने की कथित घटनाओं के बाद महमूद को परामर्श के लिए इस्लामाबाद बुला लिया गया था।

पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने दावा किया था कि भारत सरकार पाकिस्तानी राजनयिकों, उनके परिवारों और कर्मचारियों को अपनी खुफिया एजेंसियों द्वारा डराए धमकाए जाने की बढ़ती घटनाओं पर संज्ञान लेने में नाकाम रही है।

भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे पर क्रमश: इस्लामाबाद और नई दिल्ली में राजनयिकों को सताए जाने का आरोप लगाया है।

Latest India News