A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्तान ने किया बारामूला-पुंछ में संघर्षविराम का उल्लंघन, एक महिला की मौत

पाकिस्तान ने किया बारामूला-पुंछ में संघर्षविराम का उल्लंघन, एक महिला की मौत

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट संघर्षविराम का उल्लंघन कर गोलाबारी की जिसमें 48 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई तथा एक युवती घायल हो गई। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

Pakistan Army violates ceasefire in JK's Baramulla and Poonch- India TV Hindi Image Source : PTI Pakistan Army violates ceasefire in JK's Baramulla and Poonch

श्रीनगर: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट संघर्षविराम का उल्लंघन कर गोलाबारी की जिसमें 48 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई तथा एक युवती घायल हो गई। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में एलओसी के पास 12 जून की सुबह बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए मोर्टार दागे तथा अन्य हथियारों से गोलीबारी की।’’

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें अख्तर बेगम नाम की महिला की मौत हो गई। उनके बाटग्रान स्थित घर पर एक गोला आकर गिरा। इस घटना में 23 वर्षीय युवती घायल हुई है। अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से गोलाबारी में चार घर तथा एक मस्जिद क्षतिग्रस्त हुई है। कई परिवारों ने भूमिगत बंकरों में शरण ली, कई अन्य उरी तहसील में सुरक्षित स्थानों पर चले गए।

पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के पांच सेक्टरों में अग्रिम चौकियों और गांवों में भी गोलाबारी की। रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, ‘‘पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टरों में आज शाम सवा सात बजे पाकिस्तान की सेना ने बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया।’’

उन्होंने बताया कि शाम सात बजकर 50 मिनट पर पाकिस्तान की सेना ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर तथा राजौरी जिले के मांजकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया। जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सैनिकों ने शाम सवा चार बजे पुंछ जिले के किरनी और कस्बा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया।’’

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। बृहस्पतिवार को राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा से लगे गांवों और अग्रिम चौकियों में पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में एक जवान शहीद हो गया था और एक आम नागरिक घायल हो गया था। बृहस्पतिवार देर रात पाकिस्तान ने नौशेरा और बालाकोट सेक्टरों में एक दर्जन से अधिक गांवों को निशाना बनाया था।

Latest India News