A
Hindi News भारत राष्ट्रीय SCO मिलिट्री मेडिसन कॉन्फ्रेंस में भाग लेने नहीं पहुंचा पाकिस्तान, खाली रही उसके प्रतिनिधियों की कुर्सियां

SCO मिलिट्री मेडिसन कॉन्फ्रेंस में भाग लेने नहीं पहुंचा पाकिस्तान, खाली रही उसके प्रतिनिधियों की कुर्सियां

दिल्ली में गुरुवार को शुरू हुई पहली संघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) मिलिट्री मेडिसन कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान हिस्सा लेने के लिए नहीं पहुंचा है

Pakistan did not attend First SCO Military Medicine Conference at New Delhi- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Pakistan did not attend First SCO Military Medicine Conference at New Delhi

नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को शुरू हुई पहली संघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) मिलिट्री मेडिसन कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान हिस्सा लेने के लिए नहीं पहुंचा है। इस SCO कॉन्फ्रेंस के लिए पाकिस्तान सहित SCO के सभी सदस्य देशों को आमंत्रित किया गया था लेकिन पाकिस्तान की तरफ से कोई नहीं आया और कॉन्फ्रेंस स्थल दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में पाकिस्तानी प्रतिनिधियों की कुर्सियां खाली रही।

गौरतलब है कि SCO का मिलिट्री मेडिसन कॉन्फ्रेंस कोई भारतीय आयोजन नहीं बल्कि यह एक वैश्विक आयोजन है लेकिन पाकिस्तान दुनिया के सामने अपना चेहरा दिखाने से डर रहा है और शायद यही वजह है कि उसने दिल्ली में हो रही इस कॉन्फ्रेंस में अपने प्रतिनिधि नहीं भेजे।

Latest India News