A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पठानकोट के चश्मदीदों से पूछताछ कल, SP सलविंदर सिंह से JIT करेगी सवाल

पठानकोट के चश्मदीदों से पूछताछ कल, SP सलविंदर सिंह से JIT करेगी सवाल

नई दिल्ली: पाकिस्तानी जांच टीम कल पठानकोट के चश्मदीदों से पूछताछ करेगी। NIA की मौजूदगी में एसपी सलविंदर सिंह, उनके ज्वेलर दोस्त और एसपी के रसोइये से सवाल जवाब करेगी फिलहाल एनआईए और पाक टीम

salwinder singh- India TV Hindi salwinder singh

नई दिल्ली: पाकिस्तानी जांच टीम गुरूवार को पठानकोट के चश्मदीदों से पूछताछ करेगी। NIA की मौजूदगी में एसपी सलविंदर सिंह, उनके ज्वेलर दोस्त और एसपी के रसोइये से सवाल जवाब करेगी फिलहाल एनआईए और पाक टीम के बीच मीटिंग चल रही है। एनआईए के डीजी शरद कुमार के इस बयान से साफ है कि भारत क्या चाहता है। भारत हर हाल में उन आतंकियों पर कार्रवाई चाहता है जो पाकिस्तान के सरजमीं से हिंदुस्तान में आतंक का ज़हर घोलते हैं और पठानकोट हमले जैसी वारदात को अंजाम देते हैं।

दिल्ली में एनआईए के हेडक्वार्टर में पाकिस्तान की ज्वॉइंट इन्वेस्टिगेटिव टीम और एनआईए के अधिकारियों के बीच बैठकों का दौर जारी है। इस बैठक में पाक जांच दल से एनआईए आतंकियों पर पर हुए अबतक की कार्रवाई के बारे में पूछताछ कर रही है। बैठक के लिए एनआईए ने पहले ही सवालों की एक लंबी लिस्ट तैयार कर ली थी अब उसी लिस्ट के मुताबिक चर्चा की जा रही है।

पाक जांच टीम से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और उसके सरगना मसूद अजहर के खिलाफ हुए अबतक की कार्रवाई के बारे में पूछा जा रहा है। इसके साथ ही मसूद अजहर के भाई रऊफ पर हुए कार्रवाई की भी जानकारी ली जा रही है। साथ ही पठानकोट के बाकी गुनहगारों पर पाकिस्तान में किस तरह की कार्रवाई की गई है और इस बारे में भी सवाल किए गए हैं।

मंगलवार को दिनभर पाकिस्तान की जांच टीम पठानकोट में रही और एयरबेस के अलावा 5 और लोकेशन का दौरा किया। पाकिस्तान की जांच टीम करीब 50 मिनट तक पठानकोट एयरबेस पर रही। पाक जांच दल को पठानकोट में लिमिटेड एक्सेस दिया गया था। इस टीम को सिर्फ उन जगहों को दिखाया गया जहां आतंकवादियों और सिक्युरिटी फोर्सेज के बीच एनकाउंटर हुआ था। पठानकोट एयरबेस पर इस टीम ने DSC बैरेक का दौरा किया जहां एक आतंकवादी मारा गया था। पाकिस्तान की जांच टीम को गोलीबारी के निशान और वो बंदूकें भी दिखाई गई जिनका इस्तेमाल आतंकियों ने हमले के दौरान किया था।

आज की मीटिंग में एनआईए हमले में शामिल आतंकियों से मिले सबूत को भी पाक टीम से साझा कर रही है। इसके साथ ही मसूद अजहर और उसके भाई रऊफ के खिलाफ भी सबूत पेश कर रही है। पाक टीम से एनआईए दोनों आतंकी भाईयों मसूद अजहर और रऊफ के वॉयस सैपेल लेने की मांग कर रही है। इस बीच एसपी सलविंदर सिंह, उनके दोस्त राजेश वर्मा और कुक मदन गोपाल भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। आज पाक जांच दल एनआईए के अधिकारियों की मौजूदगी में इन तीनों से पूछताछ कर सकती है। इन तीनों लोगों से पूछताछ बतौर गवाह होगी। पाकिस्तान में पठानकोट के गुनहगारों पर कार्रवाई के लिए भारत ने पाकिस्तान को अबतक हर संभव सबूत सौंपे हैं, साथ ही गवाहों के बयान भी दर्ज कराए हैं। अब नजरें पाकिस्तान पर टिकी हैं कि वो इन पर कैसे अमल करता है और कैसी कार्रवाई करता है।

Latest India News