A
Hindi News भारत राष्ट्रीय PM मोदी से मिले पन्नीरसेल्वम, तमिलनाडु के राजनीतिक हालात पर चर्चा

PM मोदी से मिले पन्नीरसेल्वम, तमिलनाडु के राजनीतिक हालात पर चर्चा

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के एक धड़े का नेतृत्व करने वाले तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य के राजनीतिक हालात के बारे में चर्चा की।

Pannerselvam- India TV Hindi Pannerselvam

नई दिल्ली: ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ( AIADMK) के एक धड़े का नेतृत्व करने वाले तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य के राजनीतिक हालात के बारे में चर्चा की। सूत्रों ने कहा कि माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके में हुए विभाजन तथा दोनों गुटों के फिर से एक होने के मुद्दे पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, मोदी को लगता है कि दोनों गुटों को एक होना चाहिए।

पन्नीरसेल्वम ने मोदी से कावेरी नदी जल प्राधिकरण के संविधान को अधिसूचित करने, खुदकुशी करने वाले किसानों को वित्तीय राहत प्रदान करने, सूखा राहत कार्यो के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने तथा जल योजनाओं के लिए आपात मदद मुहैया कराने की अपील की क्योंकि राज्य सूखे की चपेट में है।

Latest India News