A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पेट्रोल 58 पैसा और डीजल 25 पैसा लीटर हुआ सस्‍ता, नई कीमत आधी रात से लागू

पेट्रोल 58 पैसा और डीजल 25 पैसा लीटर हुआ सस्‍ता, नई कीमत आधी रात से लागू

नई दिल्‍ली: सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने दिल्‍ली में पेट्रोल के रिटेल बिक्री मूल्‍य में 58 पैसे प्रति लीटर कटौती करने की घोषणा की है। इसी प्रकार डीजल की

पेट्रोल 58 पैसा और डीजल...- India TV Hindi पेट्रोल 58 पैसा और डीजल 25 पैसा लीटर हुआ सस्‍ता

नई दिल्‍ली: सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने दिल्‍ली में पेट्रोल के रिटेल बिक्री मूल्‍य में 58 पैसे प्रति लीटर कटौती करने की घोषणा की है। इसी प्रकार डीजल की बिक्री मूल्‍य में 25 पैसा प्रति लीटर की कमी की गई है। कंपनी ने बताया कि यह नई कीमतें सोमवार रात 12 बजे से प्रभावी होंगी। इस कटौती के बाद अलग-अलग राज्‍यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्‍थानीय टैक्‍स के साथ घटेंगी।

इस नई कटौती के बाद दिल्‍ली में पेट्रोल की नई कीमत 60.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 46.55 रुपए प्रति लीटर होगी। आईओसी ने अपने बयान में कहा है कि पेट्रोल और डीजल की अंतरराष्‍ट्रीय उत्‍पादन लागत और रुपए-डॉलर का एक्‍सचेंज रेट पिछले 15 दिनों में कंपनियों के लिए अनुकूल रहने से कीमतों में यह कटौती की गई है।

कंपनी ने आगे कहा कि वह तेल की अंतरराष्‍ट्रीय कीमतों और रुपए-डॉलर के एक्‍सचेंज रेट पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं और इनमें कोई भी बदलाव भविष्‍य में तय होने वाली कीमतों पर दिखेगा। इससे पहले तेल कंपनियों ने 15 नवंबर को पेट्रोल की कीमतें 36 पैसे और डीजल 87 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई थीं। पेट्रोल की कीमतों में 5 महीने बाद बढ़ोत्‍तरी की गई थी। वहीं डीजल की दरें 1 महीने बाद बढ़ी थीं

पूरी खबर जानने के लिए क्लिक करें- Some Relief: पेट्रोल 58 पैसा और डीजल 25 पैसा लीटर हुआ सस्‍ता

Latest India News