A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नए साल पर आम लोगों को दूसरा झटका, पेट्रोल 42 पैसे और डीजल 1.03 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा

नए साल पर आम लोगों को दूसरा झटका, पेट्रोल 42 पैसे और डीजल 1.03 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा

नई दिल्ली: साल की शुरुआत के पहले ही महीने में सरकार ने आम आदमी को दूसरा झटका दिया है। पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर वृद्धि कर दी है।

petrol- India TV Hindi petrol

नई दिल्ली: साल की शुरुआत के पहले ही महीने में सरकार ने आम आदमी को दूसरा झटका दिया है। पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर वृद्धि कर दी है। आईओसी के अनुसार, पेट्रोल के दाम 42 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं, जबकि  डीजल 1.03 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

नई कीमतें रविवार आधी रात 16 जनवरी से लागू होंगी। इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने 2 जनवरी 2017 को पेट्रोल की कीमतों में 1.29 रुपए और डीजल की कीमतों में 0.97 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

नई दिल्‍ली में वैट सहित पेट्रोल की नई कीमत 71.02 रुपए प्रति लीटर होगी। वहीं डीजल की नई कीमत 58.85 रुपए प्रति लीटर होगी।

Latest India News