A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 26 जनवरी को हमले में हो सकता है पालतू जानवरों का इस्तेमाल

26 जनवरी को हमले में हो सकता है पालतू जानवरों का इस्तेमाल

खुफिया एजेंसियों ने 26 जनवरी के जश्न के दिन आतंकियों द्वारा खरगोश, बिल्ली, कुत्ते जैसे पालतू जानवरों को सुसाइड बॉम्बर के रुप में इस्तेमाल की आशंका जताई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को आगाह किया

Dogs- India TV Hindi Dogs

खुफिया एजेंसियों ने 26 जनवरी के जश्न के दिन आतंकियों द्वारा खरगोश, बिल्ली, कुत्ते जैसे पालतू जानवरों को सुसाइड बॉम्बर के रुप में इस्तेमाल की आशंका जताई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को आगाह किया गया है कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली और मुंबई में भी वैसे ही हमलों की साजिश रची जा रही है जैसे हमले ISIS सीरिया में कर चुका है।  

मराठी भाषा में लिखे प्रेस नोट में साफ चेतावनी दी गई है कि अपने आस पास कपड़े में ढंके जानवर देखें तो सतर्क हो जाएं क्योंकि आतंकियों ने जानवरों को सुसाइड बॉम्बर की तरह इस्तेमाल करने की साजिश रची है। कुत्ता, खरगोश, बिल्ली, बकरी जैसे जानवर फिदायीन हमलावर बनाए जा सकते हैं। भीड़ भरे बाजार, अहम इमारतें, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट आतंकियों के निशाने पर हैं, खासकर दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद जैसे शहरों में ऐसे हमले का खतरा ज्यादा है।

हाल में मिले खुफिया इनपुट इशारा करते हैं कि अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन हिंदुस्तान में ऐसी मोडस ऑपरेंडी आजमाना चाहते हैं जो इससे पहले सीरिया में अपनाई जा चुकी है। ISIS ने ही पहली बार सीरिया की सरकारी फौज को निशाना बनाने के लिए मुर्गियों को सुसाइड बॉम्बर की तरह इस्तेमाल किया था। साजिश ये है कि जानवरों के बदन पर एक बार विस्फोटकों का पट्टा बंध गया तो उसे टार्गेट पर भेजकर रिमोट कंट्रोल के जरिए आसानी से उड़ाया जा सकता है।

सुरक्षा एजेंसियों ने अधिकारियों को आगाह किया है कि विस्फोटक जानवर की बॉडी के अंदर भी हो सकते हैं। आतंकी संगठन ऑपरेशन करके जानवर के अंदर भी बम फिट कर सकते हैं लिहाजा भीड़ भरी जगहों में घुसनेवाले आवारा कुत्तों पर भी नजर रखने की हिदायत दी गई है।

ये पहली बार है जब आतंकी हमले की ऐसी खतरनाक साजिश का अलर्ट जारी किया गया है। जांच एजेंसियों ने आम लोगों से भी अपील की है कि कपड़ों में लिपटा कोई लावारिस जानवर देखें तो जितनी जल्दी हो सके पुलिस को इसकी इत्तिला करें। 

Latest India News