A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नीति आयोग की बैठक में बोले PM, जीएसटी सहकारी संघवाद का शानदार उदाहरण

नीति आयोग की बैठक में बोले PM, जीएसटी सहकारी संघवाद का शानदार उदाहरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) पर सहमति एक देश, एक आकांक्षा, एक प्रतिबद्धता की भावना को दर्शाती है।

pm modi- India TV Hindi pm modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) पर सहमति एक देश, एक आकांक्षा, एक प्रतिबद्धता की भावना को दर्शाती है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

एक आधिकारिक बयान में मोदी के हवाले से कहा गया है, जीएसटी पर सहमति इतिहास में सहकारिता संघवाद का उदाहरण है। जीएसटी एक राष्ट्र, एक आकांक्षा, एक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नीति आयोग संचालन परिषद की तीसरी बैठक के उद्घाटन भाषण में मोदी ने कहा कि जीएसटी संघीय ढांचे की ताकत को दिखाता है।

ये भी पढ़ें

मोदी ने जीएसटी को लेकर एक मंच पर आने के लिए सभी मुख्यमंत्रियों को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रियों ने इसमें अपने वैचारिक और राजनीतिक मतभेदों को अलग रखा।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 13 अप्रैल को जीएसटी पर चार महत्वपूर्ण कानूनों को मंजूरी दी है। सरकार का इरादा इस नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को एक जुलाई से लागू करने का है।

Latest India News