A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पीएम मोदी का इजरायल दौरा: भारत और इजरायल के बीच सात ऐतिहासिक समझौते

पीएम मोदी का इजरायल दौरा: भारत और इजरायल के बीच सात ऐतिहासिक समझौते

स्पेस टेक्नोलॉजी और रिसर्च को लेकर समझौता, कृषि के क्षेत्र में सहयोग, यूपी में वाटर यूटिलिटी और वाटर मैनेजमेंट पर समझौता, यूपी जल निगम के साथ यह समझौता हुआ।

India Israel- India TV Hindi India Israel

तेल अवीव:  पीएम मोदी के इजरायल दौरे के दौरान आज भारत और इजरायल के बीच सात अहम समझौते हुए। स्पेस टेक्नोलॉजी और रिसर्च को लेकर अहम समझौता हुआ। कृषि के क्षेत्र में सहयोग, यूपी में वाटर यूटिलिटी और वाटर मैनेजमेंट पर समझौता हुआ।  पेयजल और सफाई पर दोनों देशों के बीच अहम समझौता हुआ।  दोनों देशों की तरफ से साझा प्रेस कॉन्फेंस को पीएम बेजामिन नेतन्याहू और पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इजरायल काफी आगे हैं और दोनों देशों के बीच समझौता संबंधों को नई दिशा प्रदान करेगा। पीएम मोदी ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू को भारत आने का न्यौता भी दिया।

नेतन्याहू ने कहा कि यह ऐतिहासिक दौरा है। हम साथ मिलकर एक ऐतिहासिक फैसले पर पहुंचे हैं। आतंकवाद दोनों देशों के लिए बड़ी चुनौती है। 

Latest India News