A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'मन की बात' के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

'मन की बात' के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रेडियो पर 'मन की बात' के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे। इससे पहले 29 जनवरी को पीएम मोदी 'मन की बात' के जरिए देश की जनता से रुबरू हुए थे।

PM Modi- India TV Hindi PM Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रेडियो पर 'मन की बात' के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे। इससे पहले 29 जनवरी को पीएम मोदी 'मन की बात' के जरिए देश की जनता से रुबरू हुए थे।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

इस प्रसारण में पीएम ने छात्रों से अपील की थी कि वे परीक्षा को जीवन-मरण का सवाल नहीं बनाएं। पीएम ने कहा, 'ये परीक्षा आपकी सफलता का पैमाना नहीं है।' उन्होंने कहा था कि आज के दौर में शिक्षा के सामने जो सबसे बड़ी चुनौती देख पाता हूं, वो यह कि शिक्षा परीक्षा केन्द्रित हो कर रह गई है। पीएम ने बच्चों के अविभावकों से कहा कि वो भी बच्चों की परीक्षा के दिनों को उत्सव की तरह मनाएं।

अब तक 28 बार प्रधानमंत्री रेडियो के जरिए 'मन की बात' के माध्यम से देश को संबोधित कर चुके हैं। समय-समय पर विभिन्न प्रसंगों के जरिए वे अपनी बात जनता के सामने रखते रहे हैं।

Latest India News