A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अब पीएम मोदी के मंत्री ने कहा, बेरोजगार अचार को रोजगार का साधन बनाएं

अब पीएम मोदी के मंत्री ने कहा, बेरोजगार अचार को रोजगार का साधन बनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पकौड़े बेचने की सलाह के बाद बेरोजगारों को अब उन्हीं के कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अचार को रोजगार का साधन बनाने की सलाह दी है।

Modi Minister Gajendra Singh Shekhawat- India TV Hindi Modi Minister Gajendra Singh Shekhawat

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पकौड़े बेचने की सलाह के बाद बेरोजगारों को अब उन्हीं के कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अचार को रोजगार का साधन बनाने की सलाह दी है। मध्य प्रदेश आए मंत्री शेखावत ने यहां गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, "बेरोजगारों को अचार बेचना चाहिए। मैंने अपने एक मित्र की पत्नी को अचार बनाने की सलाह दी थी, मेरी सलाह पर महिला ने अचार का कारोबार किया तो उनकी कंपनी का टर्नओवर दो साल में दो करोड़ हो गया।"

एक सवाल के जवाब में उन्होंने मौसम और बाजार को किसानों के लिए दुश्मन करार दिया। साथ ही कहा कि फिलहाल डीजल की दरों में कमी के आसार नहीं हैं। केंद्र सरकार की ओर से खरीफ फसलों पर समर्थन मूल्य में इजाफा किए जाने को एक अहम कदम बताते हुए शेखावत ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की बात करना फैशन बन गया है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर कोई शख्स पकौड़े बेचकर कुछ कमाता है तो क्या उसे रोजगार नहीं माना जाएगा। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल ने पीएम के इस बयान की जमकर आलोचना की थी। कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि अगर पकौड़े बेचना रोजगार है तो भीख मांगना क्या है।

Latest India News