A
Hindi News भारत राष्ट्रीय PM मोदी वाणिज्य मंत्रालय के नए कार्यालय भवन की कल रखेंगे आधारशिला

PM मोदी वाणिज्य मंत्रालय के नए कार्यालय भवन की कल रखेंगे आधारशिला

इस इमारत में करीब 1,000 अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने की जगह होगी। यह पर्यावरण अनुकूल इमारत होगी। इसमें प्रवेश नियंत्रण की डिजिटल प्रणाली और वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी...

<p>Proposed Vanijya Bhawan building in New Delhi</p>- India TV Hindi Proposed Vanijya Bhawan building in New Delhi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘वाणिज्य भवन’ की कल राजधानी में आधाशिला रखेंगे। यह केंद्रीय वाणिज्य विभाग का नया कार्यालय परिसर होगा। इस भवन के निर्माण पर 226 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नए कार्यायलय भवन का निर्माण इंडिया गेट के समीप 4.33 एकड़ के एक भूखंड पर किया जा रहा है। यह जगह पहले आपूर्ति एवं निपटान महानिदेशालय (डीजीएस एंड डी) की थी । उसे अब खत्म किया जा चुका है।

इस इमारत में करीब 1,000 अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने की जगह होगी। यह पर्यावरण अनुकूल इमारत होगी। इसमें प्रवेश नियंत्रण की डिजिटल प्रणाली और वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। बयान में कहा गया है कि भूखंड पर स्थित 214 पेड़ों में 56 प्रतिशत को जस का तस छोड़ा जाएगा या फिर उसी भूखंड पर दूसरी जगह लगाया जाएगा।

विभाग का कामकाज फिलहाल उद्योग भवन से होता है। यहां अन्य मंत्रालयों के भी दफ्तर हैं। इससे जगह की कमी है।

Latest India News