A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: 16 और 17 जून को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

Coronavirus: 16 और 17 जून को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

16 और 17 जून को पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। पीएम मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों में कोरोना से जुड़े हालातों की समीक्षा कर सकते हैं।

Modi- India TV Hindi Image Source : ANI PM Narendra Modi

नई दिल्ली. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी एक बड़ी बैठक करने वाले हैं। 16 और 17 जून को पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। पीएम मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों में कोरोना से जुड़े हालातों की समीक्षा कर सकते हैं।

यह बातचीत ऐसे हालातों में होनी है जब देश में कोरोना के कुल मामले करीब 3 लाख हो चुके हैं। अकेले महाराष्ट्र राज्य में कोरोना के मामले एक लाख के पार हो गए हैं। मुंबई और दिल्ली शहरों का कोरोना वायरस की वजह से बुरा हाल है।

पीएम नरेंद्र मोदी 16 जून को 21 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। इन राज्यों में पंजाब, असम, केरल, खंड, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नागालैंड, लद्दाख, पुदुचेरी, अरुणाचल, मेघालय मिजोरम, A&N द्वीप, दादरा नगर हवेली और दमन दीव, सिक्किम और लक्षद्वीप शामिल हैं।

17 जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन 15 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के CMs के साथ बातचीत करेंगे, उनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, तेलंगाना और ओडिशा शामिल हैं।

क्या कोरोना वायरस सुपर किलर हो गया है? देखिए वीडियो

Latest India News