A
Hindi News भारत राष्ट्रीय इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पीएम मोदी की तारीफ की, कहा-योग के प्रसार के लिए शुक्रिया

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पीएम मोदी की तारीफ की, कहा-योग के प्रसार के लिए शुक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत बनाने पर जोर दिया।

Modi Netanyahu- India TV Hindi Image Source : ANI Modi Netanyahu

तेल अवीव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत बनाने पर जोर दिया। बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी का तारीफ करते हुए कि पूरी दुनिया में योग के प्रचार-प्रसार के लिए हम पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं। नेतन्याहू ने कहा कि आतंकवाद हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है।

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि घर से दूर आकर भी इजरायल में घर जैसा अहसास हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया पर आतंकवाद का खतरा मंडरा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि सभ्य समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं हैं।

Latest India News