A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पीएम मोदी ने ‘‘न्यू इंडिया’’ निर्माण में मदद के बारे में आईटी, इलेक्ट्रानिक क्षेत्रों के विचार मांगे

पीएम मोदी ने ‘‘न्यू इंडिया’’ निर्माण में मदद के बारे में आईटी, इलेक्ट्रानिक क्षेत्रों के विचार मांगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईटी पेशेवरों से इस बारे में शुक्रवार को विचार मांगे कि कैसे प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रानिक विनिर्माण क्षेत्र ‘‘न्यू इंडिया’’ बनाने में मदद कर सकते हैं।

पीएम मोदी ने ‘‘न्यू इंडिया’’ निर्माण में मदद के बारे में आईटी, इलेक्ट्रानिक क्षेत्रों के विचार मांगे- India TV Hindi पीएम मोदी ने ‘‘न्यू इंडिया’’ निर्माण में मदद के बारे में आईटी, इलेक्ट्रानिक क्षेत्रों के विचार मांगे

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईटी पेशेवरों से इस बारे में शुक्रवार को विचार मांगे कि कैसे प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रानिक विनिर्माण क्षेत्र ‘‘न्यू इंडिया’’ बनाने में मदद कर सकते हैं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आईटी क्षेत्र से जुड़े प्रिय पेशेवरों, टेक्नोक्रैट और तकनीक प्रेमियों, मेरा एक अनुरोध है...‘नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप’ पर इस खुले मंच पर आएं और अपने विचार साझा करें।’’ उन्होंने एक लिंक भी दिया जो लोगों को नरेंद्र मोदी ऐप पर ले जाता है।

इसमें कहा गया है कि 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री एक विशाल ‘‘टाउनहॉल’’ को संबोधित करेंगे जिसमें आईटी और इलेक्ट्रानिक विनिर्माण क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल होंगे। इसमें कहा गया है कि पूरे भारत से पेशेवर, विशेषज्ञ और टेक्नोक्रैट इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे उनके साथ उन तरीकों पर चर्चा करेंगे जिसके जरिये आईटी और इलेक्ट्रानिक निर्माण क्षेत्र पहल शुरू कर सकते हैं और एक ‘‘न्यू इंडिया’’ निर्माण में स्वेच्छा से योगदान कर सकते हैं। ऐप पर लिखा है, ‘‘सभी से आग्रह है कि विषय पर विचार साझा करें। आपे ऐसे लोगों की प्रेरणादायक कहानियां भी साझा कर सकते हैं जिनके बारे में आपको पता है कि वे सक्रिय रूप से स्वयंसेवा कर रहे हैं।’’

Latest India News