A
Hindi News भारत राष्ट्रीय फ्रांस के राष्ट्रपति को पीएम मोदी ने दी नए साल की बधाई, इन महत्वपूर्ण मसलों पर हुई बात

फ्रांस के राष्ट्रपति को पीएम मोदी ने दी नए साल की बधाई, इन महत्वपूर्ण मसलों पर हुई बात

दोनों देश के नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय और वैश्विक स्थितियों में पारस्परिक हित के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय और वैश्विक स्थितियों में पारस्परिक हित के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

PM Modi France- India TV Hindi Image Source : ANI (FILE) फ्रांस के राष्ट्रपति को पीएम मोदी ने दी नए साल की बधाई

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने नए साल की मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को बधाई दी है। इस बात की जानकारी खुद पीएम कार्यालय ने दी। पीएम ने फ्रांस के राष्ट्रपति को भारत के लोगों और अपनी ओर से नववर्ष की शुभकामनाएं और शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान दोनों देश के नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय और वैश्विक स्थितियों में पारस्परिक हित के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय और वैश्विक स्थितियों में पारस्परिक हित के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने रक्षा, असैन्य परमाणु ऊर्जा और समुद्री सुरक्षा के क्षेत्रों सहित दो देशों के बीच चौतरफा रणनीतिक सहयोग को बनाए रखने और बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

Latest India News