A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया धन्यवाद, बोले- दुनिया को कोरोना मुक्त बनाने के लिए मिलकर काम करना महत्वपूर्ण

पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया धन्यवाद, बोले- दुनिया को कोरोना मुक्त बनाने के लिए मिलकर काम करना महत्वपूर्ण

अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा भारत को वेंटिलेटर देने की घोषणा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका धन्यवाद किया है।

Modi Trump- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO PM Modi & Donald Trump

नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा भारत को वेंटिलेटर देने की घोषणा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका धन्यवाद किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "धन्यवाद डोनाल्ड ट्रंप, यह महामारी सामूहिक रूप से हम सभी द्वारा लड़ी जा रही है। ऐसे समय में दुनिया को स्वस्थ और कोविड-19 मुक्त बनाने के लिये राष्ट्रों के लिये जितना संभव हो सके मिलकर काम करना महत्वपूर्ण है।"

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर भारत के साथ मिलकर काम करने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था, "मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका भारत में हमारे दोस्तों को वेंटिलेटर दान करेगा। हम इस महामारी के दौरान भारत और नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं। हम कोरोना की वैक्सीन के विकास पर भी सहयोग कर रहे हैं। हम मिलकर अदृश्य शत्रु को हरा देंगे!"

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि इस साल के अंत तक कोविड-19 का टीका विकसित होने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुछ ही समय पहले भारत से लौटा हूं और हम भारत के साथ मिल कर काम कर रहे हैं। अमेरिका में भारतीय बहुत बड़ी संख्या में हैं और आप जिन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं उनमे से कई लोग टीका विकसित करने में जुटे हुए हैं। बेहतरीन वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता।’’ ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बहुत अच्छा मित्र बताया।

Latest India News