A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पीएम मोदी आज केरल, तमिलनाडु के 'ओखी' प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे

पीएम मोदी आज केरल, तमिलनाडु के 'ओखी' प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे

सूत्रों के मुताबिक, वह तिरुवनंतपुरम में दो जबिक कन्याकुमारी में एक प्रभावित गांव का दौरा करेंगे। केरल के सरकारी अधिकारियों का कहना है कि मोदी की यात्रा के बारे में आधिकारिक सूचना आ गई है।

modi-ockhi- India TV Hindi modi-ockhi

तिरुवनंतपुरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल और तमिलनाडु के तूफान 'ओखी' से प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे। ओखी के बाद बिगड़ी परिस्थितियों की समीक्षा के लिए मोदी आज तमिलनाडु और केरल के अलावा लक्षद्वीप का भी दौरा करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी कवरत्ती, कन्याकुमारी और तिरूवनंतपुरम में तूफान के बाद राहत कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, वह तिरुवनंतपुरम में दो जबिक कन्याकुमारी में एक प्रभावित गांव का दौरा करेंगे। केरल के सरकारी अधिकारियों का कहना है कि मोदी की यात्रा के बारे में आधिकारिक सूचना आ गई है।

केरल में 30 नवंबर को 'ओखी' का कहर बरपा था, जिसके चलते तिरुवनंतपुरम और कोल्लम के मछुआरों की जान चली गई, जबकि कई मछुआरें लापता हैं। बताया जा रहा है कि ओखी तूफान में लापता 600 से ज्यादा मछुआरों का पता नहीं चल पाया है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि लापता मछुआरों में 433 तमिलनाडु और 186 केरल के थे।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण हालांकि इन गांवों का दौरा कर चुकी हैं, लेकिन कांग्रेस ने पीड़ितों के प्रति संवेदना जताने के लिए नहीं आने पर मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने गुरुवार को तिरुवनंतपुरमऔर कन्याकुमारी में मछुआरों के साथ समय बिताया था।

Latest India News