A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब नेशनल बैंक ही नहीं, भारत में यहां भी हो चुके हैं महाघोटाले, ये हैं टॉप 10

पंजाब नेशनल बैंक ही नहीं, भारत में यहां भी हो चुके हैं महाघोटाले, ये हैं टॉप 10

आज़ादी के 70 साल के दौरान रष्टाचार और घोटालों की फ़ेहरिस्त काफी लंबी है लेकिन हाल ही के स्कैम पर नज़र डाले तो ये दस ऐसे घोटाले हैं जिसने देश ही नहीं सत्ता के गलियारे में भी हड़कंप मचा दी ।

पंजाब नेशनल बैंक ही नहीं, भारत में यहां भी हो चुके हैं महाघोटाले, ये हैं टॉप 10

5. बोफोर्स घोटाला
1987 में यह बात सामने आयी थी कि स्वीडन की हथियार कंपनी बोफोर्स ने भारतीय सेना को तोपें सप्लाई करने का सौदा हथियाने के लिये 80 लाख डालर की दलाली चुकायी थी। उस समय केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी। स्वीडन की रेडियो ने सबसे पहले 1987 में इसका खुलासा किया। इसे ही बोफोर्स घोटाला या बोफोर्स काण्ड के नाम से जाना जाता हैं। सीबीआई ने 13 साल की देरी के बाद सुप्रीम कोर्ट में बोफोर्स तोप सौदा मामले में आरोपियों के खिलाफ सारे आरोप निरस्त करने के दिल्ली हाई कोर्ट के 2005 के फैसले को चुनौती दी।

अगली स्लाइड में पढ़िए चारा घोटाला के बारें में

Latest India News