A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब नेशनल बैंक ही नहीं, भारत में यहां भी हो चुके हैं महाघोटाले, ये हैं टॉप 10

पंजाब नेशनल बैंक ही नहीं, भारत में यहां भी हो चुके हैं महाघोटाले, ये हैं टॉप 10

आज़ादी के 70 साल के दौरान रष्टाचार और घोटालों की फ़ेहरिस्त काफी लंबी है लेकिन हाल ही के स्कैम पर नज़र डाले तो ये दस ऐसे घोटाले हैं जिसने देश ही नहीं सत्ता के गलियारे में भी हड़कंप मचा दी ।

पंजाब नेशनल बैंक ही नहीं, भारत में यहां भी हो चुके हैं महाघोटाले, ये हैं टॉप 10

10. कोयला आवंटन घोटाला
भारत में राजनैतिक भ्रष्टाचार का एक नया मामला है कोयला आवंटन घोटाला। इससे देश को 2004 से 2009 के बीच दस लाख सरसठ हजार करोड़ रुपया की हानि हुई। कोयला खदानों के ठेके देने में 2004 से 2009 के बीच अनियमिताएं बरती गईं जिससे सरकार को लगभग 1.86 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। भारत के लोकतान्त्रिक काल में पहली बार हुआ है कि किसी मामले में देश के प्रधानमंत्री पर ऊँगली उठाई गयी हो।

Latest India News