A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सिपाही का बेटा बना IAS, माँ का सपना हुआ पूरा!

सिपाही का बेटा बना IAS, माँ का सपना हुआ पूरा!

नई दिल्ली: ज़िन्दगी में परिवार के सपनों को उड़ान देना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो लोहे की तरह तप कर अपनों की हर ख़वाहिशें पूरी

ज़िले में उनकी उपलब्धि भी कम नहीं है, उन्होंने खनन पर सरकार का रेवन्यू दुगना कर दिया, पंतनगर में बंद पड़ी हवाई सेवा को नियमित करवाया साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट को जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए काम कर रहे है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रो में तीस करोड़ से ज़्यादा की पैनाल्टी डाली और जन सेवा योजना की शुरुआत यही से करवाई। अभी तो यह उनकी शुरुआत भर है, उन्हें तो बहुत उच्चाईयाँ को छूना है।

Latest India News