A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, देशभर के नेताओं ने की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना

गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, देशभर के नेताओं ने की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद देशभर से राजनेता उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Amit Shah Coronavirus Positive- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) Amit Shah Coronavirus Positive

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद देशभर से राजनेता उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। अलग-अलग पार्टियों के कई राजनेताओं ने अमित शाह के जल्द सेहतमंद होने की कामना की है। अमित शाह ने खुद अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। अमित शाह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हो गए हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) महाराष्ट्र ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'अमित भाई, आप जल्द से जल्द ठीक होकर हमेशा की तरह पूरी ऊर्जा के साथ काम करे और इस कोरोना स्थिती मे हमे मार्गदर्शन करते रहे ऐसी कामना करता हूं।'

बसपा सुप्रीमो मायावती ने गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर ट्वीट किया है। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की सूचना के अनुसार वे कोरोना से पीड़ित हो गए हैं और डाक्टरों की सलाह पर अस्पताल में हैं। कुदरत से प्रार्थना है कि वे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें व कोरोना की रोकथाम में पहले की तरह देश को नेतृत्व प्रदान करें।'

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं गृह मंत्री अमित शाह जी से एक दिन पहले शाम को मिला था। मुझे डॉक्टरों द्वारा सलाह दी गई है कि मैं अगले कुछ दिनों तक अपने परिजनों से दूर रहूं। अगले कुछ दिनों में मेरा टेस्ट किया जाएगा। कोरोना के नियमों और प्रोटोकॉल के अनुसार सभी एहतियाती उपायों के साथ पालन करना चाहिए।'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। जेपी नड्डा ने ट्वीट कहा कि माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अपने ट्वीट में लिखा है कि 'आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ। अमित शाह जी दृढ़ इच्छाशक्ति के प्रतिमान हैं।'

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर कहा है कि अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा है ' गृह मंत्री मा. श्री अमित शाह जी, ईश्वर आपको शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ करें और आप पूरी ऊर्जा के साथ देश सेवा में जुट जाएं। हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं!'

दिल्ली के अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि 'मैं माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'

 

Latest India News