A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बिजली की बचत करने वाला स्मार्ट रेलवे स्टेशन बना नयी दिल्ली

बिजली की बचत करने वाला स्मार्ट रेलवे स्टेशन बना नयी दिल्ली

देश के व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई स्मार्ट प्रणाली से सालाना लगभग 13 लाख रूपये की बचत होगी।

New Delhi Railway Station- India TV Hindi New Delhi Railway Station

नयी दिल्ली: देश के व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई स्मार्ट प्रणाली से सालाना लगभग 13 लाख रूपये की बचत होगी। इस प्रणाली के तहत पहले से प्रोग्राम किए गए कार्यक्रम के जरिए बिजली की खपत नियंत्रित की जा सकेगी। 

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

इस स्टेशन पर प्रतिदिन पांच लाख यात्री और 300 से ज्यादा रेलगाडि़यां आती हैं, यहां 6,000 लाइटें, 1,500 पंखे और 18 हाइमास्ट लाइटें लगी हैं।  

दिल्ली के संभागीय रेलवे प्रबंधक अरूण अरोड़ा ने आज बताया कि माइक्रो प्रोसेसर आधारित इस नियंत्रण प्रणाली को वेब या स्मार्ट फोन के जरिए संचालित किया जा सकेगा। इसमें मौसम पूर्वानुमान के अनुरूप पहले से तय कार्यक्रम है जिसके जरिए सभी पंखों और लाइटों को नियंत्रित किया जाएगा। 

इस प्रणाली के निर्माण में 37 लाख का खर्च आया है और इसके जरिए सालाना होने वाली बिजली बचत 13 लाख रूपये है। 

Latest India News