A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से सावधान रहने को कहा

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से सावधान रहने को कहा

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को कोरोना वायरस संक्रमण हो गया है। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल कोरोना पॉजिटिव- India TV Hindi Image Source : FACEBOOK केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को कोरोना वायरस संक्रमण हो गया है। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है। प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट में लिखा, "कल (बुधवार) रात्रि में मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे, उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए।"

प्रहलाद सिंह पटेल से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उन्होनें खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होनें ट्वीट कर कहा था- कल मैं कमजोर महसूस कर रहा था जिसके बाद मैनें अपने डॉक्टर से परामर्श किया। जिसके बाद मेरा चेकअप हुआ और मैं COVID-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं वर्तमान में सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ अच्छा कर रहा हूं। लेकिन, मैंने खुद को अलग कर लिया है। 

इससे पहले केंद्र सरकार के और भी कई मंत्री कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। गृह मंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, गृह मंत्री अमित शाह बीमारी से रिकवर कर चुके हैं और अभी उनका पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट चल रहा है। वहीं, भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। बुधवार को उन्होंने कहा कि कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

पूरे देश की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 97924 नए मामले दर्ज किए गए हैं, एक दिन में आए ये सबसे अधिक केस है। इन नए मामलों के साथ अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 51,18,283 तक पहुंच गया है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों के दौरान कोरोना के एक्टिव मामलों में 14043 की बढ़ोतरी हुई है और देश के कुल कोरोना एक्टिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख को पार कर गया है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में 1132 लोगों ने देशभर में कोरोना की वजह से जान गंवाई है। कोरोना वायरस अबतक देश में 83198 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।

Latest India News