A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ओडिशा: रास्ते में ही खत्म हो गया एंबुलेंस का पेट्रोल, गर्भवती महिला की हुई मौत

ओडिशा: रास्ते में ही खत्म हो गया एंबुलेंस का पेट्रोल, गर्भवती महिला की हुई मौत

मयूरभंज के CDMO ने दावा किया है कि बारीपदा के लिए रवाना होते समय उस एंबुलेंस में पूरा पेट्रोल था, लेकिन तेल की पाइप में लीक होने के कारण ऐसा हुआ।

Pregnant woman dies as ambulance runs out of fuel in Odisha | Pixabay Representational- India TV Hindi Pregnant woman dies as ambulance runs out of fuel in Odisha | Pixabay Representational

बारीपदा: ओडिशा के मयूरभंज जिले में बदइंतजामी के चलते एक गर्भवती महिला की जान चली गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लेकर जा रहे एंबुलेंस का पेट्रोल रास्ते में खत्म हो गया जिसके चलते उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 23 वर्षीय गर्भवती आदिवासी महिला को बांगिरिपोसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोरट्स के मुताबिक, इलाज के दौरान तुलसी मुंडा की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर शुक्रवार रात डॉक्टरों ने उसे बारीपदा के दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया।

‘अस्पताल पहुंचने तक थम चुकी थी सांसें’
घटना के बारे में जानकारी देते हुए तुलसी के पति चितरंजन मुंडा ने बताया, ‘कुलियाना के पास एंबुलेंस का पेट्रोल खत्म हो गया। दूसरे वाहन का इंतजाम कर उसे अस्पताल ले जाने के लिए हमें एक घंटे से भी ज्यादा देर इंतजार करना पड़ा।’ उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी तुलसी के साथ उस समय आशा कार्यकर्ता भी थी लेकिन उन हालात में वह भी मजबूर थी। चितरंजन ने बताया, ‘आखिरकार दूसरे एंबुलेंस का जुगाड़ हुआ और तुलसी को बारीपदा के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जब तक वह अस्पताल पहुंची उसकी मौत हो चुकी थी।’

CDMO ने कहा, पेट्रोल लीक हो गया था
मयूरभंज जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी (CDMO) पीके महापात्र ने इस बात को स्वीकार किया है कि पेट्रोल कम होने के कारण एंबुलेंस दूसरे अस्पताल नहीं पहुंच सका। हालांकि उन्होंने यह भी दावा किया है कि बारीपदा के लिए रवाना होते समय उस एंबुलेंस में पूरा पेट्रोल था, लेकिन तेल की पाइप में लीक होने के कारण ऐसा हुआ। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मामले की जांच करेगा। (भाषा)

Latest India News