A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोविंद बनेंगे 14वें राष्ट्रपति, कहा- 'मेरा राष्ट्रपति चुना जाना भारतीय लोकतंत्र की महानता का प्रतीक'

कोविंद बनेंगे 14वें राष्ट्रपति, कहा- 'मेरा राष्ट्रपति चुना जाना भारतीय लोकतंत्र की महानता का प्रतीक'

NDA की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार को बड़े अंतर से हरा दिया है। रामनाथ कोविंद को 7 लाख दो हजार 44 वोट मिले जबकि मीरा कुमार को तीन लाख 67 हजार 314 वोट मिले।

Ramnath kovind- India TV Hindi Ramnath kovind

नयी दिल्ली: NDA की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार को बड़े अंतर से हरा दिया है। रामनाथ कोविंद को 7 लाख दो हजार 44 वोट मिले जबकि मीरा कुमार को तीन लाख 67 हजार 314 वोट मिले। रामनाथ कोविंद को प्राप्त वोट का प्रतिशत 65.65 रहा जबकि मीरा कुमार को 34.35 फीसदी वोट मिले। राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान गत 17 जुलाई को हुआ था। मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। 

पीएम मोदी ने दी बधाई

मीरा कुमार ने बधाई दी

यूपीए की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा-'मैं कोविंद जी को शुभकामना देती हूं कि कठिन समय में संविधान की रक्षा का दायित्व उनके ऊपर आया है। सोनिया गांधी और देश के नागरिकों को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने मेरा उत्साहवर्धन किया। जिस विचारधारा की लड़ाई के लिए मैं इस चुनाव में खड़ी हुई, वो आज 20 जुलाई 2017 के बाद भी जारी रहेगी।' ये भी पढ़ें: 2 मिनट में जानिए कौन हैं रामनाथ कोविंद जो हैे रायसीना हिल्स के लिए तैयार!

दोनों उम्मीदवारों को राज्यवार मिले मतों का आंकड़ा इस प्रकार है-

  • आंध प्रदेश में कोविंद को 171 वोट (मूल्य 27189) मिले, जबकि मीरा कुमार को यहां एक भी मत नहीं मिला। वहीं अरुणाचल में कोविंद को 56 वोट (मूल्य 448) मिले जबकि मीरा कुमार को तीन वोट (मूल्य 24) मिले। 
  • असम में कोविंद को 91 वोट (मूल्य 10,556), वहीं कुमार को 35 वोट (मूल्य 4060) मिले। बिहार में कोविंद को 130 वोट (मूल्य 22,490) वहीं कुमार को 109 वोट (मूल्य 18,857) मिले। छत्तीसगढ़ में कोविंद को 52 वोट (6,708) मिले वहीं कुमार 35 वोट (4060) मिले। 
  • कोविंद को गोवा से 25 (मूल्य 500) वोट प्राप्त हुए, जहां 38 (मूल्य 760) वोट पड़े थे। मीरा कुमार को 11 (मूल्य 220) वोट मिले और दो वोट अमान्य घोषित हुए।
  • गुजरात में पड़े 180 (मूल्य 26,607) वोटों में से कोविंद को 132 (मूल्य 19,404), जबकि मीरा कुमार को 49 (मूल्य 7,203) मिले।
  • हरियाणा में कुल 90 (मूल्य 10,080) वोट पड़े, जिनमें से कोविंद को 73 (मूल्य 8,176) और मीरा कुमार को 16 (1,792) वोट मिले। एक वोट अमान्य घोषित कर दिया गया।
  • हिमाचल में कुल पड़े 67 (मूल्य 3,417) वोटों में से कोविंद को 30 (मूल्य 1,530) और मीरा कुमार को 37 (मूल्य 1,887) वोट प्राप्त हुए।
  • जम्मू एवं कश्मीर में कोविंद को कुल पड़े 86 (मूल्य 6,192) वोटों में से 56 (मूल्य 4,032), जबकि मीरा कुमार को 30 (मूल्य 2,160) वोट प्राप्त हुए।
  • झारखंड में कुल 81 (मूल्य 14,256) वोट पड़े, जिनमें से कोविंद को 51 (8,976), जबकि मीरा कुमा को 26 वोट (मूल्य 4,576) वोट प्राप्त हुए। चार वोट अमान्य घोषित कर दिए गए।

---------------

16.00

राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना में NDA के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्हें करीब 66 फीसदी वोट मिले। अब जीत का औपचारिक ऐलान बाकी रह गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रमानाथ कोविंद को कुल 7,02,644 वोट मिले। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर बधाई दी।

15.00

तीन बजे तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक संसद और 11 राज्यों के मतों की गणना में NDA के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद को 1389 वोट मिले हैं जिनका मत मूल्य 4,79,585 है वहीं प्रतिद्वंद्वी UPA उम्मीदवार मीरा कुमार को 576 वोट मिले हैं जिनका मूल्य 2,04,594 है। राष्ट्रपति चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने यह जानकारी दी। 

 

Latest India News