A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजे गए DU के पूर्व प्रोफेसर एसएआर गिलानी

2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजे गए DU के पूर्व प्रोफेसर एसएआर गिलानी

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर एस ए आर गिलानी को 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। गिलानी पर प्रेस क्लब में आयोजित

geelani- India TV Hindi geelani

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर एस ए आर गिलानी को 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। गिलानी पर प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में देशविरोधी नारे लगाने का आरोप है।

बता दें कि गिलानी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन पर प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम के सिलसिले में देशद्रोह का मामला दर्ज था। दिल्ली पुलिस ने रात ही उन्हें हिरासत में ले लिया था और आज सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले उन्हें मेडिकल के लिए अस्पताल भी ले जाया गया। गिलानी को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया।

जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के लिए देशद्रोह मामले में गिरफ्तार किए जाने को लेकर गतिरोध के बीच उनको हिरासत में लिया गया था।

प्रेस क्लब में 10 फरवरी को आयोजित एक कार्यक्रम में समूह ने कथित तौर पर अफजल गुरू के समर्थन में नारेबाजी की थी जिसके बाद पुलिस ने गिलानी और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए (देशद्रोह), 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र) और 149 (अवैध रूप से एकत्रित होना) के तहत मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने दावा किया था कि उसने मीडिया के क्लिप का स्वत: संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस ने यह भी दावा किया कि गिलानी पर इसलिए मामला दर्ज किया गया कि उन्हें समारोह का मुख्य आयोजक माना गया।

Latest India News