A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गोवा में गौशाला बनाने के लिए 10 करोड़ का प्रावधान

गोवा में गौशाला बनाने के लिए 10 करोड़ का प्रावधान

गोवा सरकार ने राज्य में गौशाला बनाने के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को अपने बजट भाषण में कहा कि राज्य सरकार की 'आवारा मवेशी प्रबंधन योजना' के तहत गौशाला स्थापित करने के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।

<p>गोवा में गौशाला...- India TV Hindi Image Source : IANS गोवा में गौशाला बनाने के लिए 10 करोड़ का प्रावधान

पणजी: गोवा सरकार ने राज्य में गौशाला बनाने के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को अपने बजट भाषण में कहा कि राज्य सरकार की 'आवारा मवेशी प्रबंधन योजना' के तहत गौशाला स्थापित करने के लिए 10 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। सावंत ने कहा, "आवारा पशुओं से निपटने के लिए, मैंने गौशालाओं के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।"

गोवा की सड़कों पर आवारा मवेशी घूमते रहते हैं, जो कई कारणों से हैं - जैसे वाहनों की संख्या में वृद्धि, सड़कों पर खराब रोशनी और राज्य में कृषि में रुचि कम होना शामिल है।

 

Latest India News