A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 12-13 जुलाई बंद रहेंगे बैंक, सरकारी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर

12-13 जुलाई बंद रहेंगे बैंक, सरकारी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर

सार्वजनिक क्षेत्र के कुछ बैंकों के कर्मचारियों ने 12 और 13 जुलाई को राष्‍ट्रव्‍यापी हड़ताल की चेतावनी दी है। कर्मचारी भारतीय स्‍टेट बैंक के साथ उसके सहयोगी बैंकों के विलय और आईडीबीआई बैंक के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं।

state bank of India- India TV Hindi state bank of India

नई दिल्‍ली: इस हफ्ते देशभर में बैंक के कामकाज में दो दिन रुकावट आ सकती है। सार्वजनिक क्षेत्र के कुछ बैंकों के कर्मचारियों ने 12 और 13 जुलाई को राष्‍ट्रव्‍यापी हड़ताल की चेतावनी दी है। कर्मचारी भारतीय स्‍टेट बैंक के साथ उसके सहयोगी बैंकों के विलय और आईडीबीआई बैंक के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं।

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीएईए) के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने बताया कि प्रबंधन के साथ बैंक कर्मचारियों के प्रतिनिधियों की वार्ता शुक्रवार को विफल होने के बाद बैंककर्मियों ने अगले मंगलवार और बुधवार को हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। वेंकटचलम ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ उसके सहयोगी बैंकों के विलय और आईडीबीआई के निजीकरण का विरोध कर रहे कर्मचारियों को प्रबंधन ने कोई ठोस प्रस्ताव नहीं दिया।

केंद्र सरकार के मुख्य श्रम आयुक्त ने अपने कार्यालय में शुक्रवार को वार्ता आयोजित की थी।वार्ता में वित्त सेवा विभाग के अधिकारियों, भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के प्रतिनिधियों, एसबीआई के पांच सहयोगी बैंकों के प्रतिनिधियों और संघ के नेताओं ने भाग लिया।  वेंकटचलम ने कहा कि इच्छित और जानबूझकर बकाएदारों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जगह सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बैंकों के निजीकरण और एकीकरण जैसे कदम उठा रही है। एआईबीईए ने प्रस्तावित विलय के विरोध में एसबीआई के पांच सहयोगी बैंकों के 45,000 कर्मचारियों से 12 जुलाई को हड़ताल करने का आह्वान किया है। एआईबीईए ने अगले दिन 13 जुलाई को सभी बैंकों के कर्मचारियों की हड़ताल की योजना के समर्थन की भी घोषणा की है।

कई बैंकों न कहा है कि हड़ताल की वजह से सामान्‍य बैंक कामकाज प्रभावित हो सकता है। चेक क्लियरेंस, बैंक की शाखाओं में कैश डिपॉजिट और विथड्रॉल सुविधाएं भी इस वजह से प्रभावित होने की संभावना है।

Latest India News