A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पुलवामा हमले पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट, 'शहीदों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा'

पुलवामा हमले पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट, 'शहीदों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा की है और कहा कि मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं।

PM Modi reaction on Pulwama Attack- India TV Hindi Image Source : ANI PM Modi reaction on Pulwama Attack

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा की है और कहा कि मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। पूरा देश शहीद परिवारों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है। इस हमले में जो लोग घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

पीएम मोदी ने अपने ट्विट में कहा कि हमारे बहादुर जवानों का बलिदान व्‍यर्थ नहीं जाएगा। उन्‍होंने आगे कहा कि जाबांज शहीदों के दुखी परिवार के साथ पूरा देश कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्‍होंने घायलों के शीघ्र ही स्‍वस्‍थ होने की कामना की। 

पीएम मोदी ने अपने दूसरे ट्विट में बताया कि उन्‍होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अन्‍य शीर्ष अधिकारियों से फोन पर बात की है और पुलवामा हमले की विस्‍तृत जानकारी हासिल की है। उन्‍होंने अधिकारियों को सघन जांच पडताल करने और घायलों को पर्याप्‍त चिकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। 

उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी शहीद परिवारों के साथ खड़ी है। 

Latest India News